Poco X3 GT Smartphone हुआ launch, मिला Dimensity 1100 Processor का support

 

Poco ने अपने new Smartphone Poco X3 GT को Malaysia और Vietnam में launch कर दिया है। यह phone पिछले साल september में launch हुए Poco X3  का upgraded version  है। Poco X3 GT तीन कलर और दो ram storage variant में मिलेगा। इसके अलावा Poco X3 GT में Triple Rear Camera  सेटअप दिया गया है। Display की style पंचहोल है जिसमें front camera दिया गया है। Poco X3 GT में Mediatek का Octa-core Processor और 67W की fast charging के साथ big battery दी गई है। कहा जा रहा है कि यह phone चीन में launch Redmi Note 10 Pro 5G का upgraded version है।

 

 

Poco X3 GT Smartphone हुआ launch, मिला Dimensity 1100 Processor का support
Poco X3 GT

Poco X3 GT की Price

Poco X3 GT की starting price 1,299 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 22,800 Rs है। यह price 8 Gb Ram 128 Gb storage Variant की है। वहीं 8 Gb ram के साथ 256 gb storage variant की price 1,599 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 28,000 Rs है। Phone को क्लाउड व्हाइट, स्टारगेज ब्लैक और वेब ब्लू colour में खरीदा जा सकेगा। Phone की बिक्री मलेशिया में discount के साथ 3 और 4 August को होगी। India में इस phone के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।


Poco X3 GT की Specifications

Poco X3 GT में 6.6 inch की Full HD+ Display है जिसका resolution 1080x2400 pixel है। Display का refresh rate 120Hz है। इसमें Gorilla Glass विक्टस का support है। Phone में Mediatek Dimensity 1100 Processor और graphics के लिए Mali-G77 GPU है। Phone में 8 Gb LPDDR4X Ram और 256 Gb की UFS 3.1 storage है।


Poco X3 GT का Camera

Camera की बात करें तो इसमें Triple Rear Camera सेटअप है जिसमें primary lens 64 megapixel का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। Phone में 8 megapixel का ultra wide एंगल lens है जिसका अपर्चर f/2.2 है। 3 lens 2 megapixel का macro lens है जिसका अपर्चर f/2.4 है। Poco X3 GT में 16 megapixel का front camera है।


Poco X3 GT की Battery

Poco X3 GT में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS और USB type-C port है। Phone में साइड माउंटेड Fingerprint sensor और 5000mAh की battery है जो कि 67W की Fast Charging को support करती है। Phone का weight 193 gram है और इसमें डॉल्बी एमटॉस Dual Speaker है।

Mohsin Khan

Post a Comment

Previous Post Next Post